कैथल: किसानों ने पुलिस घेरा तोडक़र की सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी

कैथल: किसानों ने पुलिस घेरा तोडक़र की सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: किसानों ने पुलिस घेरा तोडक़र की सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी


कैथल: किसानों ने पुलिस घेरा तोडक़र की सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी


कैथल: किसानों ने पुलिस घेरा तोडक़र की सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी








मंडी में गेहूं की तुलाई व बारदाना मुहैया करवाने की जिद्द पर अड़े हैं किसान

तालाबंदी के बाद धरना स्थल पर ही लगाया लंगर

कैथल, 13 मार्च (हि.स.)। ढांड अनाज मंडी में गेहूं की तुलाई शुरू करवाने एवं मंडी में बारदाना मुहैया करवाने की अपनी मांग को लेकर दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी की। किसानों के आगे पुलिस की एक ना चली और पुलिस पहरे के बीच भी किसान अदानी साइलो को ताला लगाने में कामयाब रहे। पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार समाज सेवी विकास तंवर के आह्वान पर विस्तार अनाज मंडी ढांड में बुलाई गई किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसान मजदूर पहुंचे।

किसान महापंचायत का मुख्य उद्देश्य अनाज मंडी में गेहूं की तुलाई के लिए मंडी में बारदाना मुहैया करवाना है। किसान महापंचायत में विकास तंवर ने कहा कि किसान सोलूमाजरा अदानी साइलो में गेहूं बेचने के लिए कई-कई दिनों तक लाइनों में लगने को मजबूर हो रहे हैं। गेहूं की सीजन नजदीक है। जिला प्रशासन मंडी में बारदाना देने के लिए हामी नहीं भर रहा है। अब तो हमारे पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि जब तक बारदाना नहीं दिया जाता तब तक साइलो के गेट की तालाबंदी की जाए। मौजूद सभी ने हाथ उठाकर इसका समर्थन किया। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और देखते ही देखते मंडी पुलिस छावनी में तबदील हो गई। डीएसपी ललित यादव, डीएसपी उमेद सिंह, सीटीएम गरविन्द्र सिंह, ढांड थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने किसानों को समझाने का प्रयास किया।

किसान एक ही बात पर अडिग रहे कि जब तक डीसी आकर आश्वासन नहीं देता कि मंडी में बारदाना मुहैया करवा दिया जाएगा, तब तक हम अदानी साइलो को तालाबंदी का इरादा नहीं बदल सकते। लगभग 2 घंटे का समय देने के बाद भी जब डीसी किसानों के बीच नहीं पहुंचे तो किसानों ने सोलूमाजरा अदानी साइलो की तालाबंदी के लिए वाहनों पर सवार होकर कूच किया। इससे पहले पुलिस बल ने साइलो के गेट की घेराबंदी कर दी। जब किसान वहां पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने गेट की तालाबंदी नहीं करने के लिए समझाया। लेकिन वो एक ही मांग बार-बार दोहराते रहे कि डीसी मौके पर आकर बारदाना देने का आश्वासन दे तो तालाबंदी का इरादा बदल जाएगा। आखिरकार 3 बजे विकास तंवर किसानों के साथ पुलिस की मौजूदगी में अदानी साईलो की तालाबंदी करने में कामयाबी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story