सोनीपत: किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ बड़ी राहत दी: सांसद रमेश कौशिक

सोनीपत: किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ बड़ी राहत दी: सांसद रमेश कौशिक
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ बड़ी राहत दी: सांसद रमेश कौशिक


-ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 7276.77 करोड़ रुपये देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया

-प्रदेश के बजट में हर वर्ग के हित का ख्याल रखा गया

सोनीपत, 24 फरवरी (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बजट 2024-25 से प्रदेश में सर्वांगीण विकास की सोच के साथ हर वर्ग के हित का ख्याल रखा गया है। सरकार ने किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनल्टी माफ करके किसानों को बड़ी राहत दी है। कृषि, सिंचाई, पशुपालन, मछली पालन, बागवानी सहित सभी विभागों के बजट में बढ़ोतरी की है। बजट में हथनी कुंड बैराज से दक्षिण हरियाणा में किसानों की सिंचाई व पेयजल के लिए पानी लाने के लिए हजारों करोड़ की योजना का किया प्रावधान किया गया है।

सांसद ने कहा कि 200 यूनिट से कम बिजली खपत वाले ग्राहकों के लिए शुल्क हटाने से आम आदमी को बिजली की दरों में और रियायत मिलेगी। पशुधन के लिए नए आठ अस्पताल, ब्लॉक स्तर पर डिस्पेंसरी, गांवों में समय पर पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत की गई है। बजट में ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 7276.77 करोड़ रुपये देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि इससे ग्रामीण विकास में मजबूती और तेजी आएगी।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के 6213.27 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों की तुलना में 17.11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो आजतक हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है। बजट में मीडिया कर्मियों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति माह करने साथ-साथ दी गई। बीमा कवरेज 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story