हिसार : बेरिकेट्स तोड़कर लघु सचिवालय में घुसे किसान, पुलिस से हुई बहस
पहले से प्रबंध किए बैठी पुलिस रही किसानों को रोकने में नाकाम
प्रदर्शन के बाद चाय पीने बैठे किसान की हार्ट अटैक से मौत
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों के लिए प्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान लघु सचिवालय में उपायुक्त को ज्ञापन देने जा रहे किसानों व पुलिस कर्मचारियों में सोमवार को झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से खूब बहसबाजी व तनातनी हुई। नारे लगाते हुए किसान पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ते हुए सचिवालय के अंदर तक पहुंच गए और पुलिस उन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम दिखाई दी।
किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर प्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सोमवार को लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करने का अल्टीमेटम था। इसके चलते किसान क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए और यहां पर अपनी बात रखने के लिए पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय की ओर से बढ़े। लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर बयानबाजी के बाद किसानों ने उपायुक्त को ज्ञापन देने का ऐलान किया। इस दौरान पुलिस ने बेरिकेटिंग करके व लघु सचिवालय के दोनों मुख्य गेट बंद करके किसानों को रोकने के प्रबंध कर रखे थे लेकिन पुलिस के ये प्रबंध धराशाही हो गए। किसान बेरिकेट्स तोड़ते हुए लघु सचिवालय के अंदर घुस गए नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। यहां पर पुलिस ने उन्हें फिर से रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक किसान बिल्कुल अंदर तक पहुंच गए।
इस बीच किसानों व पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। काफी देर तक जोर आजमाइश के बाद आखिरकार किसान प्रशासनिक भवन के गेट तक पहुंचे और धरना लगा दिया। किसान नेता कुलदीप खरड़ ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिलने के लिए गया।
उन्होंने बताया कि किसान नेता युद्धवीर को गिरफ्तार करने और यात्रा पर बैन लगाने के मामले में निंदा करने, 72 गांव का पुराना फसल मुआवजा देने और कृषि मंत्री जेपी दलाल हिसार जिले में कोई सामाजिक कार्यक्रम न करें आदि मसले पर प्रशासन के साथ बातचीत करेंगे। किसानों के धरने व प्रदर्शन के दौरान एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धरने पर बैठा भिवानी जिले के भैरा गांव निवासी आनंद देव सांगवान किसानों के प्रदर्शन के बाद लघु सचिवालय के गेट पर चाय पीने के लिए गया। इस दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।