कैथल: टटियाना बॉर्डर पर नहीं पहुंचे किसान, पुलिस व अर्ध सैनिक बल रहे तैनात
-दिल्ली कूच को लेकर रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स टटियाना बॉर्डर पर तैनात
कैथल, 21फरवरी (हि.स.)। हरियाणा पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर गुहला चीका का पंजाब से जोडऩे वाले घग्गर नदी के पुल पर टटियाना बॉर्डर बुधवार को भी बिल्कुल शांत रहा। इस रास्ते पर पंजाब की तरफ से किसान नहीं पहुंचे हैं।
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कड़े प्रबंध किए थे। इसके तहत टटियाना बॉर्डर पर करनाल रेंज आईजी सतेंद्र गुप्ता, डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी जय शारदा, एसपी उपासना, डीसीपी गोहाना रविंद्र तोमर व डीएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार मौके पर मौजूद रहे। पंजाब जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद किया गया है। यहां भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल तैनात किया है। बॉर्डर पर थ्री लेयर की सुरक्षा की गई है। इसमें सीमेंट, लोहे के बैरिकेडिंग, कंटेनर लगाकर व कंटीले तार लगा कर रास्ता बंद किया है। हालांकि अभी तक किसान इस बॉर्डर पर नहीं आये। किसानों के आने की स्थिति को लेकर प्रशासन सतर्क है। फिर भी प्रशासन की तरफ से किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। गुहला चीका में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों का तैनात किया गया है।
कैथल से गुहला चीका होकर पंजाब जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कैथल से पंजाब जाने वाली बस सेवाओं भी पिछले दस दिनों बंद पड़ी है। पुलिस इलाकों पर बैरिकेड्स लगाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि नाकों पर जबरदस्ती करने वालों की पहचान की जा सके। कैथल से लगते पंजाब के 15 रास्ते व बॉर्डर को सील कर सीमेंट के ब्लॉक, बैरिकेड्स व कंटेनर रखे गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।