हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले में किसानों ने ट्रेक्टरों के साथ किया प्रदर्शन

हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले में किसानों ने ट्रेक्टरों के साथ किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले में किसानों ने ट्रेक्टरों के साथ किया प्रदर्शन


हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले में किसानों ने ट्रेक्टरों के साथ किया प्रदर्शन


हिसार, 26 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा ने ट्रेक्टरों के साथ जिलेभर में सोमवार को प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार किसानों ने यह प्रदर्शन किया।

किसान सभा के तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा व सचिव रमेश मिरकां ने बताया कि सोमवार को जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में मय्यड़ टोल पर लाडवा, सातरोड, मय्यड़, भगाना, उमरा, सुल्तानपुर, मिर्जापुर आदि गांवों के किसानों ने सेंकड़ों ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन किया व सरकार का पुतला फूंका। इसी प्रकार लघु सचिवालय पर राजीव मलिक, सुरेंद्र मान, जयसिंह कालीरावण, मास्टर दिलीप, आत्माराम, विकास भादू, राकेश ठाकन, बबलू मिरकां आदि ने ट्रेक्टरों के साथ नारेबाजी की। रावलवास खुर्द में सज्जन सिंह कालीरावण के नेतृत्व में 52 ट्रेक्टरों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। क़ाबरेल में तहसील प्रधान अनिल बैंदा, कपूर बगला, बलवंत खासा महाजन, श्रवण असरावां आदि के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने ट्रेक्टरों के साथ सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इसके अलावा सुरेवाला चौक पर मियां सिंह बिठमड़ा, दयानंद ढुकिया, बलबीर नंबरदार पाबड़ा के नेतृत्व में लांधड़ी टोल पर, सतबीर धायल, हनुमान जोहर, जगत मलिक चिकनवास व पंडित नेहरु के नेतृत्व में हिसार-राजगढ़ रोड पर व सैंकड़ों ट्रेक्टरों के साथ भेरियां व देवां के बीच सोमबीर पिलानिया, कृष्ण चौटाला, प्रकाश गढ़वाल, नफेसिंह चिडोद, सूबेसिंह मुकलान, हरिराम प्रधान व ईश्वर नंबरदार के नेतृत्व में रोड मार्च किया। उपरोक्त प्रदर्शनों में रत्न मात्रश्याम, राममेहर पूनिया, शकुंतला जाखड़, कालू पूनिया, साहिल, शीलू सातरोड, संदीप, कर्मवीर, शमशेर वाल्मीकि, अशोक मोर संदीप ढुल, रोहतास लक्ष्मण शाहपुर, राजवीर पूर्व सरपंच, किसान नेत्री कमला आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story