कैथल: ब्याज माफी खत्म करने और खाद का वजन घटाने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

कैथल: ब्याज माफी खत्म करने और खाद का वजन घटाने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: ब्याज माफी खत्म करने और खाद का वजन घटाने पर किसानों ने किया प्रदर्शन


किसानों का कहना था कि हुड्डा सरकार की तरह मौजूदा सरकार भी सोसाइटियों का ब्याज माफ करें

कैथल, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को सोसाइटियों द्वारा ब्याज लेने और खाद का वजन घटाने के विरोध में किसान भवन पूंडरी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई युवा किसान नेता राजीव ढांड ने की। प्रदर्शन में किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत सिंह हाबड़ी भी शामिल हुए। बुधवार सुबह किसान भवन पूंडरी में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग हुई। मीटिंग में किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया।

किसानों ने अपनी मांगों के हक में प्रदर्शन कर कहा कि हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने किसानों का 12 साल का सोसाइटियों का ब्याज माफ कर दिया था। इस साल सरकार किसानों से ब्याज ले रही है। अगर तुरंत ब्याज लेना बंद नहीं किया गया तो किस सड़क जाम कर देंगे। गांव में किसान व मजदूरों के बिजली के बिल बहुत ज्यादा आए हैं। सरकार सही ढंग से बिजली के बिल भेज नहीं तो किसान बिजली के बिल भरना बंद कर देंगे। सरकार बैग में यूरिया का वजन घट रही है। अगर वजन घटाया गया है तो सरकार दाम भी कम करे। खेतों में एक फेज बिजली 24 घंटे दी जाए।

प्रदर्शन में राष्ट्रीय सलाहकार अजीत सिंह हाबड़ी, महासचिव बूरा राम पबनावा, भाकियू धन्ना भगत से होशियार गिल, बलवान पाई, प्रचार मंत्री पाला राम संगरौली, करतार सिंह, सुरेश बन्दराणा, सुभाष सिकंदर खेड़ी, सुभाष मास्टर बन्दराणा, ईशम सिंह पूंडरी, जिला खेड़ी, जगदीश पाई, शेरा पाई व लहणा सिंह मुदंडी ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story