कैथल: बासमती धान की हैफेड से खरीद करने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

कैथल: बासमती धान की हैफेड से खरीद करने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: बासमती धान की हैफेड से खरीद करने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन


हैफेड के डीएम ने बताया कि जारी है बासमती की खरीद, रेट अधिक होने के कारण फिलहाल बंद है खरीद

कैथल, 16 नवंबर (हि.स.)। हैफेड द्वारा बासमती धान की खरीद करने की मांग को लेकर गुरुवार को किसान नेताओं ने नई अनाज मंडी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के प्रदेश अध्यक्ष होशियार सिंह गिल ने किया। उनका कहना था कि हैफेड को बासमती धान की खरीद करनी चाहिए, ताकि किसानों को धान बेचने में आसानी हो। इसी मांग को लेकर उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव बसाऊ राम से भी मुलाकात की। प्रदर्शन में भूराराम पबनावा, राम दिया पूनिया व गुरदेव सिंह सिसला ने हिस्सा लिया।

किसान नेताओं से मुलाकात के बाद मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम ने बताया कि उन्होंने तुरंत हैफेड के डीएम सुरेश कुमार से इस मामले में बात की। डीएम ने उन्हें बताया कि हैफेड नॉन पीआर यानी बासमती धान की खरीद कर रहा है। बासमती धान खरीद करने के लिए है हैफेड 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल का मानक तय कर रखा है। मौजूदा समय में बासमती धान का भाव मार्केट में 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल से अधिक चल रहा है। इस भाव पर प्राइवेट खरीददार धान खरीद रहे हैं। हैफेड ने इस कारण खरीद बंद कर रखी है जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों की बातचीत से संतुष्ट होकर प्रदर्शनकारी किसान नेता वापस लौट गए। उनका कहना था कि उन्हें मालूम नहीं था कि हैफेड बासमती धान खरीद रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story