फतेहाबाद: अनाजमंडी से गेहूं का तुरंत उठान नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय के समक्ष डालेंगे डेरा
ठरवा अनाजमंडी में उठान न होने व मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन
फतेहाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिले के उपमंडल टोहाना के गांव ठरवा स्थित अनाजमंडी में अपनी गेहूं की फसल बेचने आए किसानों में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से काफी गुस्सा है। मंडियों में किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के शासन और प्रशासन के दावे फेल साबित हो रहे है।
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व गेहूं का उठान तेज करवाने की मांग को लेकर शनिवार को किसानों ने ठरवां अनाज मण्डी में किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मण्डी से गेहूं का उठान तेज नहीं हुआ तो वे एसडीएम कार्यालय के बाहर गेहूं डालकर वहीं डेरा डालकर बैठ जाएंगे।
ठरवा अनाजमंडी में गेहूं की फसल बेचने आए किसान सुनील कुमार, बंसीलाल ज्याणी, बलवीर सिंह समैन, रण सिंह ठरवी, अनूप ठरवा, कमल ज्याणी ने कहा कि मंडी में स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों के लिए शौचालय, पीने के शुद्ध पानी और रात के वक्त रोशनी जैसी सामान्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। मंडी में रोशनी का प्रबंध न होने की वजह से रात के अंधेरे में गेहूूं चोरी के डर से किसानों को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। किसानों ने कहा कि इस समय मण्डी में गेहूं की आवक काफी तेज हो गई है लेकिन समय पर गेहूं का उठान न होने की वजह से किसानों का सोना खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।
इस कारण किसान और आढ़ती दोनों परेशान हैं लेकिन किसानों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। किसानों ने कहा कि गेहूं का उठान न होने के कारण सेंकड़ों किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि खरीदा गया गेंहूं मंडी के प्लेटफार्म एवं फडों पर पड़ा हुआ है वहीं अब बारिश आ जाती है तो उनकी गेहूं की फसल खराब हो सकती है। किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मंडी में किसानों के लिए पीने के शुद्ध पानी, शौचालय, रात के समय रोशनी, गेहूं की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों और मंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए और उनके गेहूं का अविलंब उठान कर भुगतान किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।