यमुनानगर: किसानों ने फैक्स केंद्र पर ताला जड़ा, सहमति के बाद खोला
-यूरिया खाद के साथ जबरन दिए जा रहे अन्य प्रोडक्ट
यमुनानगर, 1 नवंबर (हि.स.)। गांव गुंदियाना में गुस्साएं किसानों ने बुधवार को फैक्स केंद्र पर ताला जड़ दिया। किसानों का आरोप था कि खाद एजेंसियां किसानों को लूटने का कर रही है, जबकि हरियाणा सरकार के पत्र जारी करने के बाद भी की कोई भी कंपनी यूरिया खाद के साथ जबरदस्ती कोई अन्य प्रोडक्ट नहीं लगाएगी। यहां के सरकारी फैक्स केंद्र पर खाद के साथ नैनो यूरिया, सल्फर, जैविक खाद जबरदस्ती किसानों पर थोपा जा रहे हैं।
भाकियू चढूनी के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि इसके विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन ने गुंदियाना गांव में फैक्स केंद्र पर प्रदेश योजक बाबूराम गुंदियाना के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और तालाबंदी की। जिसके बाद फैक्स मैनेजर ने आकर किसानों को आश्वासन दिया कि किसान बिना किसी प्रोडक्ट के यूरिया खाद ले जाएं। तब किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, जोगिंदर, मोहनलाल, नबाव सिंह, बलविंदर, सुखदेव आदि शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।