कैथल: धान की खरीद शुरू न होने से गुस्साए किसानोंं ने लगाया जाम
कैथल, 30 सितंबर (हि.स.)। कैथल की दोनों मंडियों में पीआर धान की खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने सोमवार बाद दोपहर जखोली अड्डा पर जाम लगा दिया। किसान रैली स्थल पर गए लेकिन पुलिस ने किसानों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रधान व किसानों का कहना था कि अभी तक धान की खरीद सुचारू रूप से नहीं चल रही है, जिससे किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धान खरीद शुरू करवाने के बारे में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुख्यमंत्री से किसानों को मिलने नहीं दिया। किसानों का ज्ञापन डीएसपी गुरमीत सिंह ने लिया। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं व किसानों ने जाखौली अड्डे पर रोड जाम किया। कैथल के एसडीएम व डीएफएससी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कल 11 बजे धान की खरीद शुरू की जाएगी। अगर प्रशासन ने खरीद शुरू नहीं की, तो 2 तारीख को फिर किसान जमाहोंगे और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।