जींद : ढैंचा का बीच लेने के लिए भीषण गर्मी के बीच किसानों की लगी लाइन
जींद, 8 मई (हि.स.)। उचाना शहर के 40 फूटा रोड पर स्थित सरकारी बीज बिक्री केंद्र की दुकान पर ढैचा का बीज लेने के लिए बुधवार को भीषण गर्मी के बीच किसान लाइन में लगे नजर आए। किसानों की भीड़ देखते हुए पुलिस को बुलाया गया ताकि किसी तरह की अफरातफरी न हो। पुलिस की मौजूदगी में बीच बांटा गया।
बिक्री केंद्र प्रभारी बलराज ने बताया कि 1200 बैग आए थे। 10 एकड़ तक का पंजीकरण करने पर 10 थैली दी जाती है। एक थैली 12 किलो की है जो 240 रुपये की है। आधार कार्ड होना जरूरी है। किसान भूपेंद्र, मंदीप, सुरेश ने कहा कि धान की रोपाई करने से एक महीने पहले ढैचा की बिजाई खेत में की जाती है। ये हरित खाद के रूप में काम करता है। इससे फसल की पैदावार बढ़ती है। जो अन्य खाद, कीटनाशक दवा होती है उससे अधिक फायदेमंद ये हरित खाद होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।