भारत बंद पर पलवल में किसानों-कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

भारत बंद पर पलवल में किसानों-कर्मचारियों ने निकाला जुलूस
WhatsApp Channel Join Now
भारत बंद पर पलवल में किसानों-कर्मचारियों ने निकाला जुलूस


पलवल, 16 फ़रवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर भारत बंद का असर पलवल में शुक्रवार को देखने को मिला। यहां की जिला स्तर पर लगभग सभी ट्रेड यूनियन और किसान संगठन एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार किसानों को कि मांग जल्द से पूरा करें।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार ने किसान आंदोलन पार्ट -1 में किसानों से किए समझौतों को अमलीजामा नहीं पहनाया है। कर्मचारियों और मजदूरों की मांगों को भी नहीं माना है। जिसके चलते किसान संगठन और कर्मचारी संगठनों में सरकार के प्रति रोष है। उनकी सरकार से मांग है कि जल्द ही सभी मांगों को पूरा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता अदय सिंह पूर्व सरपंच व महिला कर्मचारी नेता उर्मिला रावत ने की, जबकि संचालन कर्मचारी नेता धर्मचंद ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता महेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story