मोहना मंडी में किसानों व आढ़तियों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला
फरीदाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद की मोहना मंडी में फसल का उठान न होने से गुस्साए किसानों व आढ़तियों ने गुरुवार को मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। इतना ही नहीं किसानों व आढ़तियों ने नायब तहसीलदार ओमकार, डीएफएससी सीमा शर्मा, एसएचओ रणवीर सिंह व मार्केट कमेटी सचिव ऋषि कुमार का घेराव किया और उन्हें जे फार्म पर पेमेंट देने की मांग करते हुए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया।
पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा ने भी गुरुवार को मोहना मंडी का दौरा किया और किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। पंडित टेकचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिछले दस दिनों से फरीदाबाद में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। उन्हें भाजपा उम्मीदवार की जीत की तो चिंता है, लेकिन उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है। किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार कतई गंभीर नहीं है। यही कारण है कि मंडियों में किसानों की फसल के रखरखाव को लेकर कोई खास इंतजामात नहीं हैं, जिससे किसान खासे परेशान हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।