जींद : पीआर धान की खरीद को लेकर मंडी गेट पर जड़ा किसानों ने ताला
जींद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। हाईवे स्थित मंडी में शुक्रवार को पीआर धान की खरीद को लेकर किसानों ने मंडी के मेन गेट को बंद करके ताला लगा दिया। यहां पर किसानों ने पीआर धान की खरीद में नमी के नाम पर तंग करने, पीआर धान में पंखा लगाने के नाम पर 30 रुपये प्रति क्विंटल लेने के साथ-साथ एमएसपी से भी कम भाव पर फसल खरीदे जाने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। गेट को ताला लगाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बलवान बूरा पहुंचे। किसान थाना प्रभारी के आश्वासन पर माने।
किसानों ने कहा कि जो फसल बिक चुकी है उसके बारदाने को लेकर भी किसान परेशान हैं। किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में बीते 10 दिनों से बैठे हैं, लेकिन उनकी फसल में नमी बता कर नहीं खरीदा जा रहा है। फड़ पर फसल सुखाने के बाद भी नमी बताई जा रही है। 30 रुपए प्रति क्विंटल पीआर में पंखा लगाने के नाम पर मांगे जा रहे हैं, तो एमएसपी से सस्ते भाव में किसानों की फसल खरीदी जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आरोपों की जांच करवाई जाएगी। किसानों को किसी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि किसानों के खाते में जो एमएसपी भाव है वह 2203 रुपए आते हैं।भाव को लेकर अगर कोई शिकायत है, तो किसान लिखित में दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।