सोनीपत: किसानाें का 13 को दिल्ली कूच का ऐलान, सोनीपत में धारा 144 लगाई

सोनीपत: किसानाें का 13 को दिल्ली कूच का ऐलान, सोनीपत में धारा 144 लगाई
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: किसानाें का 13 को दिल्ली कूच का ऐलान, सोनीपत में धारा 144 लगाई


सोनीपत: किसानाें का 13 को दिल्ली कूच का ऐलान, सोनीपत में धारा 144 लगाई


-संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा-पंजाब के 17 संगठन तैयारी में लगे

-हरियाणा में प्रवेश के लिए पंजाब की तीन सीमाओं को चुना गया

-सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कहा कि पुलिस पुरी तरह अर्लट

सोनीपत, 7 फरवरी (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 13 फरवरी को दिल्ली कूच के दृष्टिगत सोनीपत में बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गईं। पुलिस द्वारा जारी आदेश में 5 या इससे ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के पोस्टर लगाने, मीटिंग करने, पैदल या ट्रैक्टर- ट्रालियों, अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, हथियार लेकर चलने पर आगामी आदेश तक पाबंदी लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को किसानों का प्रस्तावित दिल्ली कूच का कार्यक्रम है। किसान संगठनों ने इसको किसान आन्दोलन-2 का नाम दिया है। उत्तर भारत के 18 किसान संगठनों में हरियाणा के 7, पंजाब के 10 व हिमाचल प्रदेश से 1 किसान संगठन तैयारी में लगा हुआ है। मंगलवार को खरखौदा और गोहाना में दिल्ली कूच के किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल कर इसकी रिहर्सल की थी। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में है।

बुधवार को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन जिले में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए। इसको लेकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक के 24 जनवरी को जारी पत्र का हवाला दिया है। पत्र में कहा गया है कि 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली के दौरान असामाजिक, शरारती तत्वों द्वारा किसानों के साथ मिलकर सरकारी, गैर-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। रोड जाम करके यातायात को अवरूद्ध करके शान्ति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित किया जा सकता है। सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बुधवार को जिले में धारा 144 लागू कर दी है।

इधर किसान संगठनों के नेताओं का कहना है कि हरियाणा में प्रवेश के लिए पंजाब की तीन सीमाओं को चुना गया है। इनमें अंबाला के शंभू बॉर्डर, खनौरी जींद बॉर्डर और डबवाली बॉर्डर शामिल हैं। पंजाब के किसान इन तीन सीमाओं से हरियाणा में प्रवेश करते हुए दिल्ली कूच करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story