सिरसा: किसान ने उपायुक्त को इच्छा मृत्यु कार्यक्रम में किया आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: किसान ने उपायुक्त को इच्छा मृत्यु कार्यक्रम में किया आमंत्रित


सिरसा: किसान ने उपायुक्त को इच्छा मृत्यु कार्यक्रम में किया आमंत्रित


सिरसा, 20 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के एक किसान ने भ्रष्टाचार व लाल फीता शाही से परेशान होकर उपायुक्त के नाम लिखे इच्छा मृत्यु पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति को लेकर गुहार लगाने वाले ओमप्रकाश पुत्र रामजी लाल ने अपने इच्छा मृत्यु कार्यक्रम में अब सिरसा उपायुक्त को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया है। किसान का आरोप है कि उसकी पारिवारिक जमीन की अधिकारियों ने गलत तरीके से रजिस्ट्री कर दी।

अधिकारियों ने उसके खेत में जाने के लिए रास्ता और पानी के लिए नाली भी नहीं छोड़ी। इंसाफ के लिए किसान पिछले पांच साल से संघर्ष कर रहा है। उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की। किसान का आरोप है कि भ्रष्ट तंत्र में अधिकारियों ने उसे इंसाफ नहीं दिया और प्रताडि़त भी किया। परेशान होकर किसान ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी। इसी संदर्भ में अब उसने जो पत्र उपायुक्त को लिखा है वह मंगलवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। किसान के इस कदम से प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पीडि़त किसान ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि हमारी बॉडी को अंतिम संस्कार में जलाया न जाए, क्योंकि भ्रष्टाचार की आग में पहले ही जलकर राख हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कई सालों से ओमप्रकाश का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ओमप्रकाश के एक भाई ने अपनी जमीन बेच दी। आरोप है कि खरीददार ने गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा ली, जिससे उसके खेत में जाने के लिए रास्ता भी नहीं बचा है। उल्लेखनीय है कि किसान का बेटा पुलिस में है और उसने अपने बेटे से विनती कि वह अगले जन्म में पुलिस में भर्ती न हो। पत्र वायरल होने के बाद अब अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेने की बात कह रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story