कैथल: आढ़ती की धमकी से आहत किसान ने फंदा लगा कर दी जान
बेटे ने पूंडरी के आढ़ती पर जमीन हड़पने और उसकी माता को कोर्ट में घसीटने की धमकी देने के लगाए आरोप
कैथल, 6 मई (हि.स.)। पूंडरी क्षेत्र के गांव फरल के एक किसान ने सोमवार को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के बेटे ने पूंडरी के एक आढ़ती पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पू़ंडरी के आढ़ती के खिलाफ किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक रामपाल राणा के पुत्र रवि राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता किसान थे और फसल अनाज मंडी पुंडरी के माता मनसा देवी ट्रेडिंग कंपनी के आढ़ती सुभाष शर्मा के पास बेचते थे। जो उसके पिता के साथ फसल का हिसाब किताब कर लेनदेन करते थे। सुभाष शर्मा ने लेनदेन के काफी रुपए उसकी पिता की तरफ निकाल दिए इसके बदले में एक एकड़ जमीन धोखाधड़ी से अपने किसी परिचित दीवान सैनी के नाम करवा ली। उस समय फरल गांव मे एक एकङ जमीन की कीमत 30 लाख रुपये थी। सुभाष ने मेरे पिता के साथ धोखाधङी से व धमका कर 7 लाख 50 हजार रुपये देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। आढ़ती सुभाष ने उसके पिता पिता को बहला-फुसला कर उसकी माता के नाम से पांच चेक खाली ले लिये।
चार दिन पहले सुभाष उसके पिता से पू़ंडरी मे मिला और कहा कि उसके पास तुम्हारे चेक हैं या तो मुझे पैसे दे दो नहीं तो मैं तेरी पत्नी के नाम वाले चेक कोर्ट मे लगाउंगा। मैं तेरा मरने तक पीछा नहीं छोङूंगा। मेरे पिता ने कहा कि अब किस बात के लगाओगे। आपने मेरी एक एकङ जमीन भी धोखा धङी करके ले ली है। रविवार को सुभाष शर्मा उसके पिता को सड़क पर मिला और धमकी दी कि यदि उसके कहे अनुसार पैसे नहीं दिए तो तेरी पत्नी का कोर्ट में बुरा हाल करूंगा।
उसके पिता शाम को घर आकर रोने लगे और सुभाष आढ़ती की धमकी के बारे में बताया। सुभाष की धमकी से उसका पिता ज्यादा परेशान हो गया। रात भर वे अपने पिता की रखवाली करते रहे। सोमवार को वह और उसकी माता सुबह चारा लेने के लिए खेत में चले गए। सोमवार सुबह सुभाष आढ़ती की धमकी से परेशान होकर उसके पिता ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उंदरी के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर आढ़ती राजकुमार के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।