जींद: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को दोबारा करवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

जींद: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को दोबारा करवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
जींद: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को दोबारा करवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


जींद, 6 फ़रवरी (हि.स.)। लोकतंत्र में पारदर्शी चुनाव को लेकर किसान छात्र एकता संगठन ने मंगलवार को उप प्रधान अभिषेक की अध्यक्षता में कुलसचिव प्रो. लवलीन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अभिषेक ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और जिसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति किसी भी पद पर बैठ सकता है। जिस प्रकार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में घटना हुई है, इससे लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार इसे स्पष्ट हो गया है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने वाले अधिकारी ने लोकतंत्र की हत्या की है। संगठन चाहता है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसको ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में चुनाव पारदर्शी तरीके से हो ताकि लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बना रहे। चुनाव के माध्यम से ही यह आम आदमी देश में एक वोट के माध्यम अपना योगदान देता है। इस मौके पर सुमित लाठर, ज्योति, रितु, मोहित, जतिन, बिल्ला, राहुल, वरुण, रवि आदि सहयोगी मौजूद रहे।

दाखिला फीस वापस दिए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महाविद्यालय इकाई द्वारा मंगलवार को दाखिला फीस वापस दिए जाने को लेकर प्रधानाचार्य सत्यवान मलिक को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक परमिंद्र सैनी ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय में भी अपना पंजीकरण करवा रखा था, जिसके कारण उनका प्रवेश विश्वविद्यालय में सुनिश्चित होने पर उन्होंने अपना प्रवेश विश्वविद्यालय में दाखिला करवा लिया और लंबे समय से विद्यार्थियों की फीस महाविद्यालय द्वारा वापस नहीं की गई है।

महाविद्यालय उपाध्यक्ष समीर और श्रीकांत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय प्रधानाचार्य को इस समस्या से अवगत करवाया गया है। प्रधानाचार्य ने इस मामले में आश्वासन देते हुए कहा है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा और सभी विद्यार्थियों की फीस एक हफ्ते के अंदर वापस करने की कोशिश की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story