जींद: पंजाब मे जो हश्र हुआ था उससे लेना चाहिए किसान संगठनों को सबक : बृजेंद्र सिंह
जींद, 22 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने उचाना मंडी, किसान संगठनों द्वारा चुनाव लडऩे के फैसले पर कहा कि पंजाब मेें जो इन्होंने (किसान संगठन) चुनाव लड़ा उससे सबक ले लेना चाहिए था। आंदोलन करना चुनाव से बिल्कुल अलग होता है। जब पंजाब में चुनाव लड़े तो क्या हश्र हुआ था।
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह सोमवार को नचार खेड़ा गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आप की पांच गारंटी पर पूर्व सांसद ने कहा कि ये वो चीजें है जो कोई भी पार्टी है सरकार में आने पर सबसे पहला प्रयास ये ही होता है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देना। आम आदमी पार्टी को हरियाणा में मैं कोई सीरियस प्लेयर नहीं मानता। हरियाणा में कम से कम 2024 का चुनाव है उसमें मुकाबला सीधा-सीधा कांग्रेस, बीजेपी के है। भाजपा द्वारा नॉन स्टॉप हरियाणा के माध्यम से किए जा रहे प्रचार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये एक जुमला है। नॉन स्टॉप लोगों की तकलीफ भाजपा बढ़ रही है। हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति नॉन स्टॉप बिगडऩे लग रही है। उसके ऊपर कुछ कर ले तो बेहतर होगा बजाए जुमलेबाजी के। अजय सिंह चौटाला द्वारा भूपेंद्र हुड्डा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि ऐसी हलकी बात किसी नेता को नहीं करनी चाहिए। ये औच्छी चीजें है लोगों में अच्छा संदेश नहीं जाता। इस तरह की बातों से गुरेज करना चाहिए। पूर्व सांसद खरकभूरा, उदयपुर, नचार, दुर्जनपुर गांव में पहुंचे थे। यहां पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।