फतेहाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर 10 मई को फतेहाबाद में होगी किसान-मजदूर महापंचायत
लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 पार नहीं, 400 से हार का करेगी सामना : मनदीप नथवान
फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति द्वारा 10 मई को फतेहाबाद अनाज मण्डी में किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के अनेक वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। इस महापंचायत में लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी और अनेक अहम फैसले लिए जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते किसान संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कही।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक उपप्रधान मलकीत उप्पल, सुरजीत सिंह उप्पल, बृजलाल कड़वासरा भट्टू, छबील दास ढाणी छतरियां, भूपेन्द्र रंधावा सहित अनेक किसान मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पुलिस बल के पर लोगों को डराने का काम कर रही है। भाजपा प्रत्याशी सरेआम लोगों को धमका रहे हैं। इस तरफ भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है और प्रशासन भी उसका साथ दे रहा है। भाजपा नेता और पुलिस कर्मचारी किसानों को खालिस्तानी बता रहे हैं। उन पर मुकदमें दर्ज कर जेलों में डाला जा रहा है लेकिन किसान और मजदूर आगामी लोकसभा चुनावों में सरकार व भाजपा को इसका जवाब देंगे।
मनदीप नथवान ने कहा कि 10 साल तक देश पर राज करने वाली भाजपा सरकार के पास उपलब्धियां गिनवाने के नाम पर कुछ नहीं। आज लोग भाजपा से पूछना चाहते हैं कि किसानों को दिल्ली जाने क्यो रोका, किसानों पर गोली क्यों चलाई गई। एमएसपी गारंटी कानून क्यों नहीं लाए।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की गई। सत्ता पक्ष ही नहीं विपक्षी नेताओं से भी किसान सवाल पूछेंगे कि सत्ता में आने पर वे इन मुद्दों पर क्या करेंगे। मनदीप नथवान ने कहा कि हरियाणा में अभी विपक्ष का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है लेकिन भाजपा के उम्मीदवार अभी से अपनी हार मान चुके हैं। सिरसा से प्रत्याशी अशोक तंवर मोदी की गारंटी गिनवा रहे हैं लेकिन लोग भली-भांति जानते हैं कि गारंटी तो अशोक तंवर की ही नहीं है। मनदीप ने दावा किया कि तंवर सहित प्रदेश की सभी 10 सीटों पर भाजपा का सुपड़ा साफ हो रहा है। इस कुशासन का अंत नजदीक आ चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।