हिसार : किसान सभा ने किसान व मजदूर विरोधी बजट की प्रतियां फूंकी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : किसान सभा ने किसान व मजदूर विरोधी बजट की प्रतियां फूंकी


हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री

द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट को किसान व मजदूर विरोधी बताया है। इसके विरोध में सभा

ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर बजट की प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया।

किसानों के इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर

सिंह नम्बरदार ने की। प्रदर्शनकारियों ने बजट को पूर्णत: किसान विरोधी करार दिया। बजट

केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये बनाया गया है। बजट में किसान व मजदूर के

लिये टैक्स व कर्ज में कोई छूट नहीं दी गई है। इस बजट में किसानों को पोर्टल के माध्यम

से खाद से भी वंचित किया जा रहा है। स्थायी नौकरी का कोई प्रावधान नहीं है। मनरेगा

के लिये कुछ भी नहीं है। महिलाओं को किसी तरह की कोई छूट नहीं है। एमएसपी का कहीं कोई

जिक्र नहीं है।

प्रदर्शन में मा. जयबीर मुकलान, दिनेश सिवाच, कपूर बगला, सूबेसिंह बूरा, किसान

नेत्री कमला, राजेन्द्र बोबुआ, विकास झांडा, ईश्वर ग्रेवाल, सज्जन रावलवास, लक्ष्मण

शाहपुर, रमेश मीरकां, राजबीर न्यौली, सतपाल शर्मा, रामफल, वजीर पूनिया, रामफल, मनोज

सोनी, मा. रामकुमार न्योली, अभयराम, पृथ्वी सिंह पूनिया, बलराज सहरावत, सुरेन्द्र मान,

संतलाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story