जींद: जेल में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता अक्षय नरवाल

WhatsApp Channel Join Now
जींद: जेल में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता अक्षय नरवाल


जींद, 18 मार्च (हि.स.)। दातासिंहवाला-खनौरी बार्डर से गत 13 फरवरी को गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं अक्षय नरवाल, प्रवीन और विरेंद्र को सोमवार को भी जेल से रिहाई नहीं हो पाई। ऐसे में अब जेल के अंदर ही अक्षय नरवाल ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। किसान नेत्री प्रियंका खरकरामजी, संदीप चहल, सुशील नरवाल ने बताया कि प्रशासन ने सोमवार तक रिहाई का वायदा किया था लेकिन तीनों में से किसी की भी रिहाई नहीं हो पाई।

गौरतलब है कि 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के चलते हरियाणा पंजाब के खनौरी बार्डर पर किसान आगे बढऩे की कोशिश कर रहे थे और प्रशासन द्वारा रोका जा रहा था तो उस दौरान सोनीपत के कथूरा निवासी किसान नेता अक्षय नरवाल, विरेंद्र कोयल और प्रवीन मदीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उन पर 307 समेत 10 से ज्यादा धाराएं लगा कर उन्हें जेल में डाल दिया था। तीनों को जेल भेजने के बाद किसान नेताओं ने एसपी से लेकर डीसी से मुलाकात की और गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग की। एक माह बाद भी जब किसानों को रिहा नहीं किया गया तो सात मार्च को जींद में एसपी कार्यालय का घेराव और जेल भरने का कार्यक्रम तय किया गया। सात मार्च को भारी संख्या में प्रदेश भर से किसान जींद पहुंचे और एसपी कार्यालय के घेराव के लिए निकले तो प्रशासन ने किसानों की कमेटी के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा।

प्रियंका ने कहा कि किसानों की कमेटी के साथ हुई बैठक में प्रशासन ने सोमवार तक का समय मांगा था और आश्वासन दिया था कि सोमवार तक किसान नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा। ऐसे में सोमवार को किसानों की रिहाई नही हो पाई। प्रियंका खरकरामजी ने बताया कि अक्षय के परिजन उससे मिलने के लिए जिला कारागार में गए थे। यहां अक्षय नरवाल ने बताया कि उसने जेल में ही अनशन शुरू कर दिया है और वह तब तक कुछ भी नहीं खाएंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। अक्षय ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद ही वह गांव और किसानों के हाथों से अन्न ग्रहण करेंगे। किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो जेल के बाहर अनशन शुरू कर देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story