सोनीपत में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका

सोनीपत में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका


सोनीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के गांव सिसाना में एक खेत में किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर की गई और शव खेत में फेंक दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक के भाई ने पड़ोसी पर अपने परिवार सदस्यों के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर लिया है।

सिसाना निवासी रामकिशन के अनुसार उसका भाई रणधीर (50) अविवाहित था और खेतीबाड़ी करता था। रविवार को जब वह खेत पहुंचा तो वहां उसके भाई रणधीर का शव बरसम के खेत में पड़ा था। रामकिशन का आरोप है कि अक्सर उसका भाई रणधीर पड़ोसी किसान रणधीर के खेत में बने कमरे में आराम किया करता था। उसके भाई की पड़ोसी रणधीर ने अपनी पत्नी, बेटे सोनू और मोनू, उसके भाई नरेंद्र के साथ मिलकर हत्या की है। रणधीर के खेत में बने कमरे के आसपास खून के निशान होने के साथ ही संघर्ष करने के भी निशान मिले हैं। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story