जींद में खेत में मृत मिला किसान
जींद, 20 जनवरी (हि.स.)। नरवाना खंड के गांव बेलरखां में शुक्रवार रात को खेत में फसल को पानी देने के लिए गए एक किसान की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों को खेत में किसान मृत अवस्था में मिला। परिवार के लोगों का कहना है कि ठंड के कारण मौत हो हुई है।
गांव बेलरखां का किसान रिषिराम (55) शुक्रवार रात को दो बजे के करीब खेत पर पानी देने गया था। सुबह के समय जब रिषिराम घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसे देखने के लिए खेत पहुंच गए। यहां खेत की मेढ़ के सहारे किसान दुबक कर बैठने की हालत में लेटा हुआ था, मानो सर्दी से बचाव की खातिर उसने अपने घुटने मोड़ रखे हों। मेढ़ के सहारे ही किसान की कस्सी रखी थी और वहीं पर जूते पड़े थे। परिवार के लोगों का कहना है कि पानी लगाते समय ठंड की चपेट में आने से रिषिराम की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।