हिसार: कीटनाशक के प्रभाव में आने किसान की मौत
टमाटर की फसल में स्प्रे करके आया था घर
हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी पिरान में अपने खेतों में कीटनाशक का स्प्रे करके घर लौटे एक युवा किसान की स्प्रे का प्रभाव होने के मौत हो गई। फसल में स्प्रे किए गए कीटनाशक के प्रभाव से सांस लेने में दिक्कत आने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां मंगलवार देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें को सौंप दिया गया।
मृतक के पिता अमरचंद ने बुधवार को बताया कि उसका बेटा हेमंत मंगलवार की शाम को खेत में खड़ी टमाटर की फसल पर कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए गया था और फसल पर कीटनाशक का स्प्रे करने के बाद हेमंत शाम को घर वापस लौट आया और खाना खा कर सो गया। अमरचंद ने बताया कि रात करीब 11 बजे हेमंत को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हेमंत विवाहित था और उसका चार साल का एक बेटा है। हेमंत गांव में ही खेती बाड़ी करता था।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।