सोनीपत में किसान पर लोहे की रॉड से हमला कर सोने की चेन छीनी

सोनीपत, 2 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
के गांव निजामपुर माजरा में शनिवार की शाम काे खेत से घर आ रहे किसान पर हमला किया गया। जानलेवा हमला कर बेहोश करके उसकी सोने की चेन
लूट ली। घायल किसान का
अस्पताल उपचार चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि आराेपी की तलाश की शा रही है।
निजामपुर
माजरा गांव निवासी सोनू शानिवार को लगभग आठ बजे अपने खेत से घर वापस आ रहा था। रास्ते
में सोनू राजेन्द्र, उसके दो बेटे, मनोज व उसके बेटे ने उसका रास्ता रोका और लोहे की
रॉड से उसके सिर पर वार किया। सिर पर चोट लगने से सोनू बेहोश हो गया। हमलावर उसकी सोने
की चेन ले गए। घायल सोनू को पहले सामान्य अस्पताल सोनीपत में ले जाया गया इसके बाद
एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने मेडिकल लीगल रिपोर्ट में उसके
शरीर पर चार चोटें होने की पुष्टि की है। इसके बाद सोनू ने वारदात की जानकारी पुलिस
को दी।
पुलिस
ने थाना खरखौदा में उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस
चौकी फरमाणा के जांच अधिकारी विकास के नेतृत्व में जांच चल रही है। पुलिस टीम घटनास्थल
का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना