हिसार : किसान दिवस पर सिरसा के आशीष मेहता को सम्मानित करेगा एचएयू

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : किसान दिवस पर सिरसा के आशीष मेहता को सम्मानित करेगा एचएयू


हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 23 दिसंबर को किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान सिरसा के गांव सुकेरा खेड़ा के आशीष मेहता को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमें समृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व 31 हजार रूपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे।आशीष मेहता, एक प्रगतिशील, नवाचारी एवं तकनीक-समर्थ कृषक हैं। वे धान, गेहूं, कपास, गन्ना, दलहन-तिलहन, सब्ज़ी एवं फल फसलों की विविध खेती के साथ जैविक कृषि को सफलतापूर्वक अपनाए हुए हैं। फसल अवशेष प्रबंधन हेतु हैप्पी सीडर का उपयोग कर उन्होंने पराली जलाने की समस्या का पर्यावरण-अनुकूल समाधान प्रस्तुत किया है, जिससे मृदा स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में सुधार हुआ है।आशीष मेहता गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टीसिज़, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन तथा एकीकृत कीट प्रबंधन तकनीकों का नियमित प्रयोग करते हैं। वे एक प्रशिक्षित ड्रोन पायलट भी हैं, जिससे सटीक छिडक़ाव, फसल निगरानी एवं लागत में कमी संभव हुई है। ड्रिप व माइक्रो-स्प्रिंकलर सिंचाई, वर्मी-कम्पोस्ट, जैविक सब्ज़ी नर्सरी, डेयरी एवं बकरी पालन जैसे सहायक उद्यमों को अपनाकर उन्होंने कृषि को एक समग्र उद्यम के रूप में विकसित किया है। विस्तार शिक्षा निदेशक, डॉ. बलवान सिंह मंडल ने साेमवार काे बताया कि हरियाणा प्रांत से प्रगतिशील महिला एवं पुरुष किसान इस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक महिला व एक पुरूष प्रगतिशील किसान को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story