फरीदाबाद: आचार संहिता लगते ही बैनर हटाने की कार्यवाही शुरू

फरीदाबाद: आचार संहिता लगते ही बैनर हटाने की कार्यवाही शुरू
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: आचार संहिता लगते ही बैनर हटाने की कार्यवाही शुरू


फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता भी लग गई है। अब प्रशासन ने शहर में लगे राजनीति पार्टियों के बैनर व पोस्टर हटाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम बल्लमगढ़ के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे राजनीतिक पार्टियों नेताओं के बैनर पोस्टर को तुरंत प्रभाव से हटाना शुरू कर दिया है।

शहर में विभिन्न जगह चाहे वह बल्लमगढ़ विधानसभा क्षेत्र हो या फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र या फिर तिगांव, हर तरफ आचार संहिता का पालन करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जहां कहीं भी प्रचार सामग्री के होर्डिंग लगे हुए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जा रहा है ताकि चुनाव आयुक्त के फैसले की पालना की जा सके। इसके अलावा रात्रि के समय भी पुलिस विभाग तत्परता बरत रहा है, चुनावों के चलते जगह-जगह नाकेबंदी करके चेकिंग की जा रही है। एसीपी राजेश का कहना है कि चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजामात किए है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनावों के दौरान कोई उपद्रव न मचा सके।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सहित फरीदाबाद में छठे चरण में यानी 25 मई को वोटिंग होनी है। चुनाव आयुक्त द्वारा नगर निगम प्रशासन और अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कहीं पर कोई भी बैनर, होर्डिंग या प्रचार का कोई भी पोस्ट ना लगाओ अगर लगता है तो उस पार्टी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story