फरीदाबाद:हत्या के प्रयास में दो युवक काबू

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:हत्या के प्रयास में दो युवक काबू


वारदात में इस्तेमाल लाेहे की पाइप बरामद

फरीदाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। लड़ाई झगड़े व हत्या के प्रयास के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 लोहे के पाईप व वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि सदर बल्लभगढ़ में अमित कुमार वासी सोतई द्वारा शिकायत में बतलाया कि 22 मई को वह अपने छोटे भाई मनीष और मामा के लडक़े भारत के साथ बाइक पर बल्लभगढ़ से आ रहे थे। बाइक को भारत चला रहा था, रास्ते में आईएमटी में एक सफेद रंग की कार तेजी आई और गाडी को बाइक की बराबर में लगाकर टक्कर मारी, गाडी को दिवेश चला रहा था। गाड़ी से अंकित निकलकर आया और उसके हाथ में चोट मारी। जिस पर भारत ने वहां से बाइक भगा दी और सीधी आईएमटी धनखड़ कॉलोनी में ले गया, वहां पर आरोपी कान्हा गाडी स्ङ्खढ्ढस्नञ्ज सफेद रंग लेकर खड़ा था। जिसने बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और हमारा पीछा कर रहे दिवेश ने पीछे से अपनी कार से हमारी बाइक में सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगने पर भारत और मनीष वहां से भाग गए। इसके बाद दिवेश, नकुल, अंकित और कान्हा व अन्य दोनों गाडिय़ों में से बहार निकले। उन्होंने अपने हाथों में लोहे के पाईप लेकर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया। आरोपियों का शिकायतकर्ता के साथ दीवानी मुकदमा चल रहा है। जिसकी रंजिश रखते आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में योजना के तहत हत्या के प्रयास, लडाई-झगड़े की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story