फरीदाबाद: नगर निगम परिसीमन के दावे और आपत्तियों की हुई सुनवाई
फरीदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। एडीसी आनंद शर्मा ने सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में वार्डो के परिसीमन के प्रस्ताव पर ऐतराज व सुझाव प्रस्तुत किए। उन पर दावे व आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई। एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि सभी अपील पर सुनवाई का कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों से उनके समक्ष यही अपील सबसे ज्यादा आई हैं कि मतदाता रहता किसी और वार्ड में है और वोट उनका दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। वोट ट्रांसफर करवाने की अपील सुनते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने आवेदक मतदाताओं के सभी दस्तावेज और तथ्यों को देखा और ध्यानपूर्वक उनकी बात को सुना। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने ऐतराज व सुझाव के लिए किसी कारणवश 20 नवंबर को उपस्थित नहीं हो सके, वह 21 नवम्बर 2023 को कमरा नंबर-603, छठा तल, लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपायुक्त, फरीदाबाद द्वारा गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपने दावे प्रस्तुत करें। इस अवसर पर एमसीएफ की ज्वाइंट कमीश्नर अल्का चौधरी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा, आरडब्ल्यूए, अधिवक्ता सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीवअअअअअअअअअअअअअ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।