फरीदाबाद: लैप्स बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: लैप्स बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: लैप्स बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न व बेनिफिट्स दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ 48 लाख 68 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर सेंट्रल की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल और एक करोड़ 81 लाख रुपये बरामद हुए । पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनिमेष (30) और अभिषेक (32) हैं। दोनों आरोपी ज्योति नगर दिल्ली के रहने वाले है।

आरोपी अभिषेक बी.कॉम तथा अनिमेष 10वीं पास है। दोनों आरोपी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का काम करते हैं। आरोपियों द्वारा जीवन बीमा पॉलिसी धारक सत्यपाल निवासी फरीदाबाद को फोन द्वारा जीवन बीमा लोकपाल हैदराबाद का अधिकारी बनकर सम्पर्क किया गया। आरोपी ने सत्यपाल को उसकी जीवन बीमा पॉलिसियों से संबन्धित शिकायत प्राप्त होने के बारे में बताया कि आपने जो भी जीवन बीमा पॉलिसियों करा रखी हैं, उनकी कोरोना काल के दौरान किस्त जमा नहीं कराई है। हम आपको लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न मेच्योरिटी के समय से पहले वापिस दिलवायेंगें। जिसके लिए सत्यपाल को एफडीआर खाता खुलवाना पडेगा। जिसके लिए आपको कुछ रुपये जमा कराने होगें।

इसके बाद सत्यपाल से पॉलिसी धारक के रुपये जमा कराने के बाद पॉलिसी धारक को टैक्सट मैसेज व व्हाटसैप के माध्यम से विभिन्न टैक्स का झांसा देकर मेच्योरिटी रूपये ब्याज व अन्य फण्ड सहित वापिस दिलाने के नाम पर धोखाधडी से करीब 2,48,68,632 रुपये की ठगी को अन्जाम दिया है। जिसकी शिकायत थाना साइबर सेन्ट्रल में 26 सितम्बर को प्राप्त हुई। जिसपर मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग 23 मोबाइल आरोपियों से 96 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के द्वारा माननीय अदालत से कंडीशनल बेल ली गई। कंडीशनल बेल के दौरान आरोपियों के विभिन्न खातों से 85 लाख बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story