फरीदाबाद: राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को टीकरी खेड़ा गांव में राशन डिपो पर छापेमारी की। यहां टीम को कार्ड धारक को राशन न देकर गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिल रही थी। चेकिंग के दौरान यहां स्टॉक भी पूरा नहीं मिला।
सीएम फ्लाइंग के एसआई महेंद्र सिंह और सतीश कुमार द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग के एसआई सत्यनारायण के साथ राशन डिपो पर रेड की गई। संयुक्त टीम द्वारा राशन डिपो केंद्र का भौतिक निरीक्षण किए जाने पर पाया गया कि राशन डिपो को मशीन नंबर एफपीएस आईटी अलार्ट है। इसके साथ बिजोपुर व फतेहपुर तगां गांवों की राशन सप्लाई अटैच की हुई थी। उपरोक्त तीन गांव के स्टॉक का भौतिक निरीक्षण पर ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार केवल सरसों का तेल 994 लीटर ज्यादा पाया गया है, जिसके बाद थाना धौज में राशन डिपो धारक के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमनसेमीफाइनल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।