फरीदाबाद : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की फेसबुक आईडी हैक

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की फेसबुक आईडी हैक


फरीदाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा की फेसबुक आईडी को अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया है। इस बाबत गुरुवार को साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इस आईडी द्वारा मांगी जा रही किसी भी सामग्री अथवा किसी भी बात की जानकारी न दे। गौरतलब है कि पंडित मूलचंद शर्मा द्वारा फेसबुक पर आईडी के साथ-साथ पेज भी संचालित किया जाता है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें और सोशल अकाउंट यूज करते समय सावधानियां बरतें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story