फरीदाबाद: होटल की छत से गिरकर युवकी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
फरीदाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद में बडख़ल फ्लाईओवर के पास स्थित ओयो होटल में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में छत से गिरकर मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि युवक होटल की छत से गिरा है, कूदा है या फिर उसे किसी ने गिराया है। इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे श्री बाला जी ओयो होटल की दूसरी मंजिल से एक युवक नीचे गिर गया। उसकी पहचान विकास उर्फ लक्की के तौर पर हुई है। युवक को नीचे गिरा देखकर वहां हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे संभाला, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 28 साल थी। मृतक के जीजा विक्की ने बताया कि विकास उर्फ लक्की रात को घर से दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गया था। इसके बाद उनके पास रात को फोन आया कि लक्की की ओयो होटल की छत से गिरकर मौत हो गई।
वे इसके बाद होटल पहुंचे, लक्की के मामा के बेटे रोहित ने बताया कि लक्की का रात को नौ बजे फोन आया कि उसकी बीवी को ड्यूटी से ले आओ, वह भाभी को ड्यूटी से घर छोड़ गया। उसके बाद वे सभी लक्की के आने का इंतजार कर सो गए, लेकिन सुबह लक्की के दोस्त वीरू की मम्मी का फोन आया कि तुम्हारे भाई की छत से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसएचओ राजीव ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक युवक ओयो की छत से गिर गया है, पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्यवाही की जाएगी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।