फरीदाबाद : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 9 नवंबर (हि.स.)। संतोष नगर झुग्गी में युवक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने बंगाल शूटिंग मोड़ बाईपास रोड फरीदाबाद से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला निवासी विजय और विवेक उर्फ आलू, बिहार के आरा जिले के गांव केसवा निवासी विशाल, बिहार के जिला मुगल सराय के गांव पोनी निवासी ज्ञान उर्फ चुजा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपित विजय अवैध शराब बेचने का काम करता है। अन्य तीनों मुख्य आरोपित विजय के पास करीब 8 माह से काम करते हैं। विजय को शक था कि मृतक नितिन पुलिस को उसके अवैध शराब के काम के बारे में सूचना देकर उसे पकड़वाना चाहता है। इस कारण वह मन ही मन मृतक नितिन से रंजिश रखने लगा। घटना के दिन विजय ने अपने साथियों के साथ नितिन को नशा कराया और नशा होने के बाद नितिन की पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को झुग्गी में डाल कर फरार हो गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story