फरीदाबाद:पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखी खुशी की झलक

फरीदाबाद:पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखी खुशी की झलक
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखी खुशी की झलक


फरीदाबाद, 25 मई (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व में शनिवार को युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मतदाता सूची में नाम शामिल होने के बाद से ही युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह था। शनिवार को सुबह ही युवा मतदाता अपना पहचान पत्र लेकर पोलिंग बूथों पर पहुंच गए। यही नहीं युवाओं ने मतदान में सहभागिता करते हुए अपने-आस पड़ोस के इलाके के लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित भी किया।

डबुआ कॉलोनी निवासी प्रियांशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने जीवन का पहला वोट डाला है। पहली बार वोट करने पहुंची तो काफी उत्साहित हूं। लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति अपनी मैंने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया और अपने परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया डबुआ कॉलोनी निवासी स्वाति शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने पर उन्हें सुखद आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए अपना वोट किया है। वह ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहती हैं, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले।

पहली बार मतदान करने आए सेक्टर-28 निवासी वनराज ने कहा कि मेरा मत भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर निर्भर करेगा। जो सरकार इन मुद्दों पर खरी उतरेगी, उसी के प्रत्याशी को ध्यान में रखते हुए मैंने मतदान किया है, ताकी अच्छी सरकार सत्ता में आए। सेक्टर-28 निवासी संस्कार अरोड़ा ने कहा कि पहली बार मतदान करके काफी उत्साहित हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story