फरीदाबाद: देशभक्ति से बड़ी कोई भी चीज नहीं : यादवेंद्र शास्त्री

फरीदाबाद: देशभक्ति से बड़ी कोई भी चीज नहीं : यादवेंद्र शास्त्री
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: देशभक्ति से बड़ी कोई भी चीज नहीं : यादवेंद्र शास्त्री


फरीदाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। देश भक्ति से बड़ी कोई भी चीज नहीं है। शहीदों ने देश के लिए अपनी जानें हंसते-हंसते न्यौछावर की हैं, क्योंकि परतंत्रता का सुख स्वतंत्रता के दुख से भी बुरा है। यह बात भजनोपदेशक यादवेंद्र शास्त्री ने आर्य समाज सेक्टर-19 के वार्षिकोत्सव में भारत कालोनी स्थित निधि सीनियर सैंकेंडरी स्कूल में छात्रों के लिए विशेष देशभक्ति कार्यक्रम में बोलते हुए कही।

इस अवसर पर आर्य जगत के प्रखर वक्ता डाॅ. नरेंद्र अग्रिहोत्री, भजनोपदिशका निकिता आर्या, मोहनी आर्या सहित आर्य जगत के कई संत विशेष रूप से उपस्थित थे। शास्त्री ने कहा कि इस देश ने सैंकड़ों वर्ष तक गुलामियां झेली हैं, लेकिन देश के लोग टूटे नहीं। उन्होंने एकजुटता से इनका मुकाबला किया और आज भारत विश्व गुरू के शिखर पर पहुंचने के लिए तैयार है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के संस्कारों को न भूलें, तभी उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है। इस अवसर पर डाॅ. गजराज सिंह आर्य ने सभी संतों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story