फरीदाबाद : घर से लापता महिला को महाराष्ट्र से ढूंढा
फरीदाबाद, 8 जून (हि.स.)। घर से लापता 32 वर्षीय महिला को अपराध शाखा कैट की टीम ने महाराष्ट्र से तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को मामले में बताया कि गुमशुदा महिला जनवरी माह में बिना बताए घर से निकल गई थी।
उसे परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया। नहीं मिलने पर महिला के संबंध में थाना खेडी पुल में परिजनों के द्वारा एक शिकायत दी गई। जिसपर थाना खेडी पुल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश कि जा रही थी। जिसमें अपराध शाखा कैट भी काम कर रही थी। अपराध शाखा टीम ने तकनीकी व अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से महिला को कल्याण महाराष्ट्र से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। महिला के साथ उसका 4 साल का बेटा भी साथ था। जिसके ब्यान दर्ज कर हिदायत देते हुए महिला को परिजनों के हवाले किया है। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।