फरीदाबादङ महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। थाना सदर बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी रनवीर (61) बागपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
आरोपी को थाना पुलिस टीम महिला एएसआई प्रियंकी, एएसआई प्रतीम, मुख्य सिपाही चरण, ड्राइवर रनधीर ने तिगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने 26 नवम्बर को अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने के संबंध में दी थी। जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी वर्तमान में गऊशाला में मैनेजर की नौकरी पिछले करीब 2 महिने से कर रहा है। आरोपी दिल्ली डीटीसी से रिटायर्ड है। पीडिता भी गऊशाला में काम करती थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के अन्य साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।