फरीदाबाद: युवती की हत्या कर शव को नदी में फेंका, पुलिस ने खंगाले 111 कैमरे
फरीदाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। एक हफ्ते पहले कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस के नीचे यमुना नदी के किनारे मिले युवती के शव का पुलिस ने बुधवार को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस युवती की हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस के अनुसार युवती के गले पर चोट के निशान है। वहीं उसका पैर भी टूटा हुआ है। पुलिस ने युवती की पहचान को लेकर केजीपी पर लगे 111 कैमरों को खंगाल दिया। वहीं नोएडा के एक दर्जन गांवों में मुनादी भी करवाई है। फिर भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने युवती के अंतिम संस्कार को लेकर मेडिकल ऑफिसर से 12 दिन अनुमति मांगी है। ताकि मामले से जुड़ा कोई साक्ष्य जुटाया जा सके।
पुलिस चौकी चांदपुर इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि डाक्टरों के अनुसार युवती के गले पर चोट के निशान है जो कि नीला पड़ा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि गले को किसी रस्सी या हाथ से दबाया गया है। इसके अलावा युवती का एक पैर पूरी तरह से टूटा हुआ है। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवती का गला दबाकर हत्या करने के बाद केजीपी पुल के ऊपर से फेंका गया है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान के लिए वह एनसीआर में पिछले दो सप्ताह में दर्ज सभी गुमशुदगी के रिपोर्ट की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गौत्तमबुद्ध नगर के अंदर आने वाले 27 थाने वा चौकी के एक सप्ताह का डाटा चेक किया हैं।
पुलिस के अनुसार युवती के दाएं हाथ में टैटू भी बना हुआ हैं, लेकिन युवती के डाटा से कोई भी मिलान नहीं हो पाया। नियम के अनुसार अज्ञात युवती का दाह संस्कार 72 घंटों के अंदर किया जाता है, लेकिन इस मामले में मेडिकल आफिसर से एक सप्ताह बाद दाह संस्कार करने की अनुमति ली गई है जो कि 30 अप्रैल को खत्म होगी। पुलिस ने अपने जीप मेट सॉफ्टेवयर पर भी युवती का डाटा अपलोड किया है। यह सॉफ्टवेयर पूरे देश की चौकी थानों से जुड़ा होता है। इसमें गुमशुदगी का डाटा अपलोड किया जाता है, लेकिन सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिली हैं। थाना छायंसा प्रभारी रणबीर ने बताया कि उन्होंने केजीपी के ऊपर लगे कैमरों को चैक किया। केजीपी पुल के ऊपर जो कैमरे लगे हुए है वह घूमते रहते हैं। अभी तक उनको कोई भी संदिग्ध वाहन दिखाई नहीं पड़ा। वह दोबारा से बारीकी से कैमरों की जांच करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।