फरीदाबाद: महिला का शव मिला, पहचान मिटाने के लिए बिगाड़ा चेहरा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: महिला का शव मिला, पहचान मिटाने के लिए बिगाड़ा चेहरा


फरीदाबाद, 7 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद में एक महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला की पहचान न हो सके, इसलिए उसका चेहरा बुरी तरह से पत्थर से कुचल दिया। उसकी लाश बसंतपुर इलाके में बंसतपुर पुश्ता नाम के जंगल में पड़ी मिली। लाश खून से लथपथ मिली।

पुलिस ने सोमवार देर रात को वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की सूचना बसंतपुर पुश्ता इलाके के खेतों में काम करने वाले लोगों ने गांव इस्माइलपुर के लोगों को दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम, फाेरेंसिक एक्सपर्ट तथा एसीपी देवेंद्र मौके पर पहुंचे। एसीपी देवेंद्र के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके से सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं। महिला की उम्र 30 वर्ष के करीब है, जो पहनावे से आसपास की ही लग रही है। सिर कुचला होने के चलते खराब है इसलिए महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की बारीकि से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story