फरीदाबाद: पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करी के तीन आरोपी दबोचे
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव के चलते अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के तहत छान्यसा थाना प्रभारी रणबीर सिंह की टीम ने अप्रैल माह में पांच स्थानों पर छापेमारी करके शराब तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामसिंह, शमशेर उर्फ़ छम्मू तथा गुरनाम सिंह का नाम शामिल है।
आरोपी छान्यसा गांव और छान्यसा झुग्गी के निवासी हैं। शराब तस्करी के मामले में दुल्लेपुर गांव का रहने वाला आरोपी बिट्टू उर्फ लंगड़ा फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। चुनाव के चलते शराब उसके लिए रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें 6 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी राम सिंह को तीन लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 अप्रैल को आरोपी शमशेर को 2 लीटर, 22 अप्रैल को आरोपी शमशेर को 18 लीटर, 24 अप्रैल को शमशेर को तीन लीटर तथा 24 अप्रैल को गुरनाम सिंह को 2 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित काबू किया गया था। आरोपियों के खिलाफ उक्त मामलों में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें 3 मुकदमे अकेले शमशेर सिंह के खिलाफ है। आरोपियों के खिलाफ थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी पैसों के लालच में यमुना पार स्थित यूपी के गांव से अवैध शराब लेकर आते हैं और फरीदाबाद में बेचते हैं। कच्ची शराब सेहत के लिए बहुत हानिकारक है जिसकी वजह से कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। फरीदाबाद के यूपी बॉर्डर एरिया से सटे गांव में शराब तस्करी होती है जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी है और इस प्रकार के मामले में आरोपियों पर खास निगरानी रखी जा रही है। आरोपी शमशेर को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।