फरीदाबाद: हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 मई (हि.स.)। घरेलू झगड़े के दौरान पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को अपराध शाखा डीएलएफ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मुकदमें में अन्य साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शम्भू सिंह (40) गांव बेटोना जिला मधेपुरा बिहार का हाल त्रिखा कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शम्भू सिंह मजदूरी का काम करता है। आरोपी की पत्नी घरों में साफ-सफाई का काम करती थी। आरोपी के साथ 16/17 मई की रात को आरोपी का पैसों को लेकर उसकी पत्नी के साथ झगडा हो गया था। इस संबंध में आरोपी के लडके अभिनाष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जब 17 मई को अपने कमरे गया तो देखा उसकी माता पूनम (35) घायल अवस्था में है जिसको काफी चोट लगी थी। वह बेड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी।
पूनम ने बतया कि उसके पति शम्भू सिंह ने हथौड़े से चोट पहुंचाई थी। जब पूनम को इलाज के लिए जी.एच बल्लबगढ़ लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आरोपी के लडके अभिनाष कुमार की शिकायात पर हत्या की धाराओं में थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में मृतिका का फोन बरामद हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।