फरीदाबाद: मतदान के संकल्प के लिए एक साथ उठे साढे़ आठ लाख हाथ

फरीदाबाद: मतदान के संकल्प के लिए एक साथ उठे साढे़ आठ लाख हाथ
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: मतदान के संकल्प के लिए एक साथ उठे साढे़ आठ लाख हाथ


फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व से पहले फरीदाबाद की धरती सोमवार को एक अनूठी पहल की साक्षी बनी। मौका था 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प का। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह द्वारा की गई इस पहल में आठ लाख से ज्यादा लोग जुड़े।

सभी ने एक साथ अपने-अपने प्रतिष्ठानों, स्कूलों, कालेजों, उद्योगों, कार्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत घरों आदि में एकत्र होकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों ने जहां मतदान का संकल्प लिया, वहीं स्कूली बच्चों ने अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत जिला में सबसे ज्यादा औद्योगिक श्रमिक व कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को अभियान में पांच लाख औद्योगिक श्रमिकों ने एक साथ इकट्ठे होकर 25 मई को मतदान करने की शपथ ली। इसके बाद जिले के तीन लाख से ज्यादा सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चे इस अभियान में शामिल हुए। इनमें एक लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों के व डेढ़ लाख प्राईवेट स्कूलों के बच्चे शामिल थे। वहीं 33 हजार आटो चालक इस अभियान से जुड़े और सभी ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। 19 हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, विभिन्न विभागों के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी, 1200 आंगनवाड़ी वर्कर और 1200 आशा वर्कर व एएनएम इस अभियान में शामिल हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story