फरीदाबाद : ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी गुर्जर को दिखाए काले झंडे
मोहना के पास एक्सप्रेसवे पर कट को लेकर 221 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण
फरीदाबाद, 23 मई (हि.स.)। फरीदाबाद के मोहना इलाके में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को किसानों ने काले दिखाए। किसान मोहना में एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों को वहां से भाजपा प्रत्याशी के गुजरने की सूचना मिली तो वे रोड पर आ गए और काले झंडे दिखा कर विरोध जताया।
फरीदाबाद से होकर गुजर रहे ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास लगभग 221 दिनों से किसान ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर धरने पर हैं। अभी तक कट नहीं दिया गया। मनोहर लाल खट्टर ने सीएम रहते हुए मोहना के पास ग्रीन एक्सप्रेसवे पर कट दिए जाने की घोषणा की थी। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद से होकर जेवर एयरपोर्ट पर जाता है। धरना दे रहे ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने फादे के लिए मोहना से हटकर उत्तर प्रदेश के फरेदा में कट दिलवाया है, क्योंकि कृष्ण पाल गुर्जर ने वहां पर अपनी जमीन खरीदी हुई है।
अपने फायदे के लिए इस कट को जबरन वहां दिलवाया है। किसान इस कट की मांग को लेकर सेंटर मिनिस्टर नितिन गडकरी तक से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें मोहना के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट नहीं दिया गया। लोकसभा चुनाव में मोहना मंडी में हाल ही में हुई किसानों की एक बड़ी महापंचायत हुई थी। इसमें भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को इस बार हराने और सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी महेंद्र प्रताप का किसानों ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस बार वह वोट की चोट से कृष्ण पाल को सबक सिखाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।