फरीदाबाद : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, कबाड़ी सहित छह गिरफ्तार

फरीदाबाद : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, कबाड़ी सहित छह गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, कबाड़ी सहित छह गिरफ्तार


आरोपित दो माह में 35-40 बाइक कर चुके हैं चोरी

फरीदाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। अपराध शाखा एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में अपराध शाखा टीम व थाना सेन्ट्रल प्रभारी रनवीर मलिक की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर वाहन चोरी और खरीदने वालों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कबाडी और चोरी के वाहन खरीदने वाले सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी अपराध अमन यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बबलू, संदीप, दिनेश उर्फ गंजा, आरिफ, मुस्तफा और सोनू के नाम शामिल हैं। आरोपित बबलू और दिनेश उर्फ गंजा संजय कॉलोनी फरीदाबाद, आरोपित संदीप गांव महेशपुर पलवल, आरोपित आरिफ गांव मामलिका नहूं, आरोपित मुस्तफा गांव जमालगढ़ नहूं तथा आरोपित सोनू गांव मंडावर सोहना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर बबलू, संदीप और दिनेश को थाना सेंटर की टीम की मदद से सेंट्रल थाना के चोरी के मुकदमे में सेक्टर 12 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर आरोपित सोनू को गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। यादव ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान फरीदाबाद की सेक्टर 12 मॉल, टाउन पार्क, वल्र्ड स्टील मॉल, बीके हॉस्पिटल, जाजरू वाटिका, सेक्टर 58, एनआईटी मॉल, रोज गार्डन, कोतवाली तथा पलवल व गुडग़ांव से जनवरी- फरवरी माह में करीब 35-40 बाइक चोरी करने का खुलासा किया। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित चोरी की बाइकों को आरिफ कबाडी तथा अन्य एक आरोपित कबाडी को बेच देते हैं। इन लोगों ने एक चोरी की बाइक जमालगढ़ के मुस्तफा को बेची थी। आरोपित मुस्तफा को राजस्थान से गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है।

एसीपी अपराध यादव ने बताया कि आरोपित दिनेश पहले भी वाहन चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से बाइक सहित बाइक के पुर्जे आदि बरामद किए हैं। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित फरीदाबाद से बाइक चोरी कर मेवात पहुंचा देते थे और अगले दिन ही कबाड़ी बाइक को काटकर अगले कबाड़ी को बेच देता था। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य मुकदमों में खुलासा के लिए आरोपितों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story