(अपडेट समाचार)----फरीदाबाद: गोल चक्कर की दीवार से टकरा बाइक सवार दो युवकों की मौत

(अपडेट समाचार)----फरीदाबाद: गोल चक्कर की दीवार से टकरा बाइक सवार दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट समाचार)----फरीदाबाद: गोल चक्कर की दीवार से टकरा बाइक सवार दो युवकों की मौत


फरीदाबाद, 25 दिसंबर (भाषा)। नीलम चौक के गोल चक्कर की दीवार से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा आधी रात के बाद करीब दो बजे का है। सुबह पांच बजे किसी ने इसकी सूचना एनआइटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शव बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। मौके पर मिली बाइक के नंबर से शव की पहचान हो सकी। बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट पहना था। सोमवार को पुलिस इस मामले में जांच में जुटी रही।

मृतक संजय सिंह (44) मूल रूप से भयारी, अलमोड़ा मऊलेखाल उत्तराखंड का रहने वाला था। यहां अजरौंदा में पत्नी व दो बेटों संग रहता था। सजल दास (17) मूल रूप से इंद्रान, उत्तर दिनाजपुर, बंगाल का रहने वाला है। यहां सेक्टर-तीन में अपनी बहन के पास रहता था। दोनों सेक्टर-तीन में चिकनेट होटल पर कुक थे। इनके साथ एसजीएम नगर का रहने वाला प्रेम सिंह भी होटल पर काम करता था। रविवार रात को संजय सिंह और सजल दास एसजीएम नगर में प्रेम सिंह के घर पर थे। देर रात संजय सिंह व सजल दास अपने घर के लिए जाने लगे। प्रेम सिंह ने उन्हें देर रात का हवाला देते हुए जाने से मना किया और कहा कि यहीं सो जाओ। इसके बाद तीनों सो गए।

देर रात करीब दो बजे संजय सिंह व सजल दास ने प्रेम सिंह की बाइक लेकर अपने घर के लिए चल दिए। तब भी प्रेम सिंह की पत्नी ने उन्हें जाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद इनकी बाइक नीलम चौक के गोल चक्कर की दीवार से टकरा गई और दोनों अंदर पार्क में जा गिरे। दोनों के सिर में चोट लगी और इनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पांच बजे एनआइटी थाने की पुलिस की ओर से प्रेम सिंह के पास फोन गया और बाइक के बारे में पूछा। प्रेम सिंह ने थाने आकर बाइक की पहचान की। इसके बाद दोनों शव की पहचान हो सकी। मृतकों के मोबाइल फोन मौके से गायब मिले। पुलिस ने मृतकों के उत्तराखंड और बंगाल में रहने वाले स्वजन को सूचित किया। इसके बाद स्वजन यहां आए। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story