फरीदाबाद: मात्र 6 घंटे में यूनिक कोड के माध्यम से चोरी हुए ऑटो को किया बरामद
फरीदाबाद, 12 जून (हि.स.)। फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा ऑटो पर लगाए जाने वाले यूनिक नंबर काफी कारगर साबित हो रहे है। इसी कड़ी में एक चोरी हुए ऑटो को पुलिस ने बुधवार को यूनिक कोड के जरिए मात्र छह घण्टे में कालिंदी कुंज से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मचंद निवासी बालाजी कॉलोनी गांव करनेरा ने करीब मंगलवार रात पुलिस कंट्रौल रुम को ऑटो चोरी की सूचना दी जिस पर पुलिस चौकी सिकरौना मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे व टोल के कैमरे चैक किए जिससे दिल्ली की तरफ जाने का अनुमान लगा। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही थी। करीब 2 बजे पुलिस कन्ट्रोल रुम को विक्रम नाम के व्यक्ति जो दिल्ली बॉर्डर पर टेक्स उगाने का काम करता है ने सूचना दी कि कालिंदी कुंज के पास एक ऑटो लावारिस अवस्था में काफी समय से खडा है। जिसपर लगे क्यूआर कोड से पता चला है कि ऑटो फरीदाबाद का है। जिसपर पुलिस टीम मौके पर ऑटो मालिक के साथ पहुंची। मौके पर ऑटो चालक ने अपने ऑटो की पहचान की तथा पुलिस टीम का तहते दिल से धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।