फरीदाबाद: यूनिक कोड नहीं लगाने वाले 530 ऑटो के काटे चालान

फरीदाबाद: यूनिक कोड नहीं लगाने वाले 530 ऑटो के काटे चालान
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: यूनिक कोड नहीं लगाने वाले 530 ऑटो के काटे चालान


शहर के बाहर से 97 ऑटो को किया इंपाउंड

फरीदाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बिना यूनिक कोड के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान छेड़ा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना कर यूनिक कोड नहीं लगाने वाले 530 ऑटो चालकों के चालान काटे, जबकि फरीदाबाद शहर से बाहर के 97 ऑटो को इंपाउंड किया।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने फरीदाबाद में सेफ सिटी परियोजना शुरू की थी जिसके लिए रात्रि के समय यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में कुछ अहम कदम उठाए गए हैं। इसके लिए फरीदाबाद के ऑटो चालकों को एक यूनिक नंबर (यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्लेट्स) अलॉट किया जाता है ताकि उनको ट्रैक करना आसान हो। ऑटो चालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपना व ऑटो मलिक का मोबाइल नंबर सहित सारी जानकारी ऑटो के अंदर सामने वाली साइड पर लगाकर रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर महिलाएं यह फोटो डायल 112 पर भेज सकें जिससे पुलिस को जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि यह महिला किस ऑटो में सफर कर रही है। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक ऑटो चालक को अपने ऑटो पर यूनिक कोड लगवाने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु कुछ ऑटो चालकों ने नियमों की अवमानना करते हुए अपने वाहन पर यूनिक कोड नहीं लगवाए। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त तथा डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशानुसार आदेशों की अनुपालना में उल्लंघनकर्ता ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान किए गए तथा ऑटो को इंपाउंड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story