फरीदाबाद: विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है मोदी सरकार: उदयभान
फरीदाबाद, 5 मई (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तानाशाही की सभी सीमाएं लांघ दी है। संविधान को बचाने के लिए संवैधानिक संस्थाएं ईडी, चुनाव आयोग, ज्यूडिसरी, सीए आदि की विश्वसनीयता पर प्रश्र उठे हुए हैं। किस तरह विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जाता है, इंकम टैक्स व ईडी के छापे विपक्षियों पर डाले जा रहे है, विपक्ष के एक-एक नेता को जेल भेजने का काम सरकार ने किया है। वे रविवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के संयोजन में गांव पलवली स्थित उनके कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने शिरकत की।
हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली दो-दो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल जेल गए, जिन पर कोई आरोप नहीं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वह बिना नेतृत्व के चुनाव लड़ रहे है, इनका एक ही कसूर है, वह भाजपा के सामने झुके नहीं। कार्यक्रम में पहुंचने पर ललित नागर एवं क्षेत्र की मौजिज सरदारी ने उदयभान और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप का सम्मान रुपी पगडी बांधकर उनका स्वागत किया वहीं कार्यक्रम में कोने-कोने से आए हजारों लोगों ने उनका अभिवादन करते हुए महेंद्र प्रताप को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उदयभान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते है कि उसमें मुस्लिम गंध आती है, लोगों को बड़ी जिज्ञासा हुआ और 56 लाख लोगों ने ऑनलाइन यह घोषणा पत्र डाउनलोड किया और जब पढ़ा तो उसमें मुस्लिम का एम तक नहीं था, इस घोषणा पत्र में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बाबा भीमराव अंबेडकर की सपना नजर आया।
उदयभान ने लोगों से कहा कि जुमलेबाजों के बहकावे में नहीं आना और इस बार फरीदाबाद कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजने का कार्य करे, जिससे कि आपकी सभी समस्याओं का जडमूल से समाधान हो सके। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने भी भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष बोला। इस अवसर पर चंदा सरपंच, रमजान सरपंच, विनोद सरपंच, रिछपाल सरपंच, पंडित छाजू राम, सतवीर मास्टर, बलराज सरदाना, महेश नागर, कमल चंदीला, वेदप्रकाश यादव, अभिलाष नागर, रिजवान आजमी, हमीद खान, सुदर सरपंच, गंगाराम जाट, तिलकराज शर्मा, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।